पूर्वी चंपारण,02 दिसंबर (हि.स.)। राज्य आईसीडीएस निदेशालय पटना के पत्र के आलोक में सोमवार को पूर्वी चंपारण जिले में जिला पोषण समिति के गठन को लेकर जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शलैन्द्र भारती की अध्यक्षता में बैठक किया गया। उक्त बैठक में सभी नामित सदस्य के समक्ष आंगनवाडी केंद्र पर दी जाने वाली सभी सेवाओं के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए।
बैठक में मुख्य रूप से आंगनबाड़ी केंद्रों पर बुनियादी सेवाओं जैसे केंद्र भवन की साफ सफाई,विद्युत की उपलब्धता, पेयजल, शौचालय की शत प्रतिशत उपलब्धता को लेकर संबंधित विभाग को निर्देश देते हुए कहा गया कि एक माह के अंदर सभी बुनियादी सेवाओं को केंद्र पर लागू करने के लिए ज़िला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस मोतिहारी सभी संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए इन सुविधाओं को केंद्रो पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे।
बैठक में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस, डीपीओ मनरेगा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, डीपीएम,एनएचएम जीविका, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, जिला समन्वयक,सक्षम आंगनवाडी एवं जिला परियोजना सहायक उपस्थित रहे ।
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार