15 शहरों में बारिश, हनुमानगढ़ और कोटा में 4 इंच बारिश,बीकानेर में 3 इंच बारिश से बने बाढ़ के हालात

जयपुर, 17 जुलाई (हि.स.)। प्रदेश में लगातार हो रही तेज बारिश से नदी-नाले उफान पर है। बांध और तालाब भी पानी से लबालब होने लगे है। गुरुवार को जयपुर सहित करीब 15 शहरों में मध्यम से तेज बारिश दर्ज की गई। सबसे ज्यादा बारिश हनुमानगढ़ के पीलीबंगा में 110 मिमी दर्ज की गई। कोटा में बरसाती नाले में बहने से युवक की मौत हो गई। वहीं बूंदी जिले के नैनवां इलाके में समीधी गांव के दोनों तरफ बरसाती नाला बहने से गांव का संपर्क नैनवां और करवर से कट गया।बीकानेर में तेज बारिश से बाढ़ से हालात बन गए है। झालावाड़ के भवानीमंडी में रेवा नदी उफान पर है। इसके कारण ढाबा गांव टापू बन गया। नदी का पानी घरों में घुस गया। लोग घरों की छत पर फंस गए।

मौसम विभाग के अनुसार जयपुर, भीलवाड़ा, टोंक, सीकर, कोटा, चित्तौडग़ढ़, उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, संगरिया, दौसा, लूणकरणसर, भरतपुर, करौली, सवाईमाधोपुर सहित अन्य स्थानों पर बारिश हुई। 39.1 डिग्री के साथ जैसलमेर का दिन और 28.4 डिग्री के साथ बाड़मेर की रात सबसे गर्म रही। जलसंसाधन विभाग के अनुसार कोटा के सांगोद में 97, कनवास में 73, जोधपुर के आउ में 89, हनुमानगढ़ के भादरा में 66, दौसा के निरझना में 83, झुंझुनूं के मंडावा में 75, बांरा के अटरु में 79, करौली के कुंडगांव में 73 और बीकानेर के जसरासर में 67 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।

जयपुर में सुबह हल्की से तेज बारिश, आधा इंच बारिश दर्ज

जयपुर में गुरुवार सुबह काले घने बादल छाए रहे और हवा के साथ तेज बारिश हुई। सुबह के बाद जयपुर के दिनभर बादल छाए रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई। जयपुर में 15.6 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। जयपुर के दिन के पारे में 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 29.7 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया गया।

बीसलपुर में आया 8 सेंटीमीटर पानी

बीसलपुर बांध में लगातार पानी की आवक जारी है। बीसलपुर बांध में गुरुवार को 8 सेंटीमीटर पानी की आवक हुई। बीसलपुर बांध का जलस्तर बढ़कर 314.32 आरएलमीटर दर्ज किया गया। वर्तमान में त्रिवेणी नदी 3 मीटर पर बह रही है। वहीं कोटा बैराज के दो गेट खोलकर 6 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। धौलपुर के पार्वती बांध से पानी छोडऩे के बाद चंबल का जलस्तर बढऩे की आशंका है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

   

सम्बंधित खबर