चिकित्सा सचिव के निरीक्षण में खुली एमडीएम हॉस्पिटल में व्याप्त अव्यवस्थाओं की पोल
- Admin Admin
- Nov 07, 2024
जोधपुर, 07 नवम्बर (हि.स.)। चिकित्सा शिक्षा विभाग के सचिव अंबरीश कुमार ने गुरुवार को जोधपुर दौरे के दौरान मथुरादास माथुर अस्पताल का दौरा कर व्यवस्थाओं का गहराई से निरीक्षण किया। इस दौरान वहां व्याप्त अव्यवस्थाओं की पोल खुल गई। अस्पताल में फैली गंदगी व अन्य अव्यवस्थाओं को लेकर सचिव अंबरीश कुमार ने अधिकारियों पर नाराजगी जताई। साथ ही अधिकारियों को व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए।
चिकित्सा शिक्षा विभाग के सचिव अंबरीश कुमार ने जोधपुर दौरे में जमीनी स्तर पर जाकर आमजन की समस्याओं को समझने का प्रयास किया। उन्होंने मथुरादास माथुर अस्पताल का दौरा किया जहां व्यवस्थाओं में कई खामियां नजर आईं, जिनके सुधार के लिए उन्होंने निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान सचिव ने अस्पताल की साफ-सफाई से लेकर इमारतों के रखरखाव तक का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल परिसर में जगह-जगह बिखरे कचरे और दीवारों पर जगह-जगह उखड़ते पेंट को देखकर नाराजगी जताई। इसके साथ ही अस्पताल की बिल्डिंगों पर उग आई घास फूस को तुरंत हटाने के निर्देश दिए, क्योंकि इससे इमारतों की सुरक्षा को खतरा हो सकता है।
अमरीश कुमार ने सुझाव दिया कि अस्पताल प्रशासन को इंफ्रास्ट्रक्चर की छोटी-मोटी टूट-फूट को नजरअंदाज करने के बजाय उसे ठीक करने पर ध्यान देना चाहिए। सचिव ने अस्पताल की अन्य सेवाओं की स्थिति का भी जायजा लिया और इस बात पर जोर दिया कि अस्पताल में आमजन को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए और उन्हें उच्च गुणवत्ता की चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई जानी चाहिए।
उन्होंने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए कि वे नियमित रूप से सफाई, रखरखाव और अन्य सुविधाओं की निगरानी करें और किसी भी प्रकार की लापरवाही को तुरंत सुधारें।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश