हालिशहर में लगेंगे 52 ठंडे पेयजल मशीनें, लोगों को गर्मी से राहत देने की पहल

कलकाता, 14 जून (हि.स.) ।

भीषण गर्मी में लोगों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से उत्तर 24 परगना जिले के हालिशहर में नगरपालिका की ओर से 52 स्थानों पर अत्याधुनिक ठंडे पेयजल मशीनें लगाई जा रही हैं। यह पहल स्थानीय विधायक की सिफारिश पर नगर प्रशासन द्वारा शुरू की गई है।

नगरपालिका सूत्रों के अनुसार, जिन जगहों पर ये मशीनें लगाई जा रही हैं, उनमें प्रमुख बाजार, स्कूल, जूट मिल, बस स्टॉप, पार्क और मार्केट कॉम्प्लेक्स शामिल हैं। नगरपालिका ने इस परियोजना के लिए अपने फंड से अट्ठाईस लाख बावन हजार रुपये खर्च किए हैं।

इन मशीनों के माध्यम से लोग चौबीस घंटे स्वच्छ और ठंडा पेयजल ले सकेंगे, जिसे आसानी से घर के फिल्टर की तरह इस्तेमाल किया जा सकेगा। कुछ स्कूलों में मशीनें पहले ही लग चुकी हैं, जबकि कुछ में अभी काम चल रहा है। खास ध्यान स्कूलों और श्रमिक बहुल क्षेत्रों पर दिया जा रहा है, जैसे कि हुकुमचंद जूट मिल, जहां हज़ारों श्रमिक काम करते हैं।

नगरपालिका ने यह भी सुनिश्चित किया है कि इन मशीनों का उचित उपयोग हो, इसके लिए वे उन्हें उन स्थानों पर स्थापित कर रहे हैं, जहां पहले से सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। इससे निगरानी में भी आसानी होगी।

हालिशहर नगरपालिका के चेयरमैन शुभंकर घोष ने बताया, “लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए विधायक सुबोध अधिकारी के निर्देश पर हमने यह योजना शुरू की है ताकि आम जनता को गर्मी में राहत मिल सके।”

स्थानीय लोगों ने इस पहल का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि इससे सार्वजनिक स्थलों पर शुद्ध पेयजल की उपलब्धता बेहतर होगी।

हिन्दुस्थान समाचार / अनिता राय

   

सम्बंधित खबर