कठिन परिश्रम के बाद 565 रिक्रूट अग्निवीर बने, कमांडेंट ने दिलाई शपथ
- Admin Admin
- Dec 02, 2025
फर्रुखाबाद, 2 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जनपद में 31 सप्ताह कठिन परिश्रम करने के बाद मंगलवार काे 565 रिक्रूट को सेना में अग्निवीर के रूप में शामिल किया गया। यह सभी शपथ ग्रहण करने के बाद राजपूत रेजिमेंट के गौरवशाली इतिहास में शामिल हो गये।
ब्रिगडियर माईकल डिसूजा, युद्ध सेवा मेडल, कमान्डेट, राजपूत रेजिमेंट सेंटर में एतिहासिक करिअप्पा मैदान में इस भव्य परेड का निरीक्षण किया। जिसका नेतृत्व परेड कमांडर, अग्निवीर (रिक्रूट) दुष्यंत प्रताप सिंह ने किया। अग्निवीरों के आगे बढ़ते कदमों से राजपूत रेजिमेंट परिसर गूंज उठा।अग्निवीर एवं रिक्रूट ने पूरे जोश और उमंग के साथ पासिंग आउट परेड में भाग लिया। अग्निवीरों के माता-पिता और परिवारीजन भी परेड के दौरान उपस्थित रहे। उनका अपने बच्चों को सैनिक वर्दी में देखने का सपना भी पूरा हुआ। अग्निवीरों ने पिछले 31 सप्ताह के दौरान, कर्तव्य निष्ठा सम्मान और बलिदान के उन मूल्यों पर आधारित कठिन प्रशिक्षण प्राप्त किया और देश भर में राजपूत रेजिमेंट की विभिन्न बटालियनों में सेवा करने के लिए अपनी पात्रता शुरु की।
राजपूत रेजिमेंटल सेंटर में कुल 427 अग्निवीरों और 138 प्रादेशिक सेना रिक्रूटों ने प्रशिक्षण में भाग लिया था। अग्निवीर बैच 6 के (रिक्रूट) यश चौहान को ओवरऑल बेस्ट इन मेरिट के लिए बेस्ट अग्निवीर पदक से सम्मानित किया गया।
कमांडेंट राजपूत रेजिमेंट सेंटर, फतेहगढ़ ने सभी अग्निवीर एवं रिक्रूट्स को बधाई दी और उन्हें राष्ट्र निर्माण के पथ पर संगठित रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि राजपूत परिवार का हिस्सा बनना बड़े ही गर्व और सौभाग्य की बात है। प्रशिक्षण के दौरान जो प्रशिक्षण मिला है उसे अब राष्ट्र हित में लाने का समय आ चुका है। उन्होंने युद्ध और सुरक्षा के बदलते तरीकों से निपटने के लिए निरंतर नई तकनीक को सीखते रहने की जरूरत पर भी जोर दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar



