तामुलपुर (असम), 01 दिसंबर (हि.स.)। तामुलपुर जिले के सोसापानी कुहीपाड़ा गांव में जंगली हाथी द्वारा किए गए हमले में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को बताया कि आज तड़के जंगली हाथी द्वारा किए गए हमले में सोसापानी कुहीपाड़ा गांव के बाडोसा बासुमतारी की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने मृत व्यक्ति का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। वहीं स्थानीय लोगों ने वन विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इलाके में खाद्य की तलाश में जंगली हाथी आए दिन घुस आते है। इसकी जानकारी वन विभाग को दिए जाने के बाद भी वन विभाग द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता है।
वन विभाग की लापरवाही के चलते बाडोसा बासुमतारी की जंगली हाथी द्वारा किए गए हमले में मौत हो गई । जंगली हाथियों से निजात दिलाने के लिए स्थानीय लोगों द्वारा वन विभाग से गुहार लगाई गई है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी



