68वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप : रायजा ढिल्लों का दबदबा, महिला और जूनियर महिला स्कीट में जीता स्वर्ण
- Admin Admin
- Dec 13, 2025
नई दिल्ली, 13 दिसंबर (हि.स.)। ओलंपियन रायजा ढिल्लों ने 68वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिताओं (एनएससीसी) के पहले फाइनल दिवस पर शानदार प्रदर्शन करते हुए महिला और जूनियर महिला स्कीट स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीतकर गोल्डन डबल अपने नाम कर लिया। यह मुकाबले तुगलकाबाद स्थित डॉ कर्णी सिंह शूटिंग रेंज के शॉटगन रेंज पर खेले गए।
महिला स्कीट फाइनल में रायजा ढिल्लों ने 56 का उत्कृष्ट स्कोर दर्ज कर शीर्ष स्थान हासिल किया। राजस्थान की यशस्वी राठौड़ 55 के स्कोर के साथ रजत पदक पर रहीं, जबकि ओलंपियन गनेमत शेखों ने 45 निशाने लगाकर कांस्य पदक जीता। दर्शन राठौड़, रिशम कौर गुरोन और वंशिका तिवारी को क्रमशः चौथा, पांचवां और छठा स्थान मिला।
क्वालिफिकेशन दौर में यशस्वी राठौड़ ने 118 हिट्स के साथ पहला स्थान प्राप्त किया था। रायजा ढिल्लों और गनेमत शेखों ने 116-116 का समान स्कोर किया, जिसके बाद शूट-ऑफ के जरिए उनकी रैंकिंग तय हुई।
टीम स्पर्धा में महिला स्कीट का स्वर्ण राजस्थान के खाते में गया। यशस्वी राठौड़, दर्शन राठौड़ और ओलंपियन महेश्वरी चौहान की टीम ने कुल 343 हिट्स के साथ पहला स्थान हासिल किया। मध्य प्रदेश की टीम दूसरे और पंजाब की टीम तीसरे स्थान पर रही।
रायजा ढिल्लों ने जूनियर महिला स्कीट फाइनल में भी शानदार निरंतरता दिखाते हुए 55 का स्कोर कर स्वर्ण पदक जीता। वंशिका तिवारी ने 54 के स्कोर के साथ रजत और मानसी रघुवंशी ने 45 के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया। क्वालिफिकेशन में शीर्ष पर रहीं यशस्वी राठौड़ फाइनल में चौथे स्थान पर रहीं।
जूनियर महिला टीम स्कीट स्पर्धा में मध्य प्रदेश की टीम विजेता बनी। वंशिका तिवारी, मानसी रघुवंशी और ओश्मी श्रीवास की टीम ने कुल 328 हिट्स के साथ स्वर्ण पदक जीता। राजस्थान को रजत और पंजाब को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप की प्रतियोगिताएं आगे भी जारी रहेंगी। आगामी दिनों में महिला और जूनियर महिला 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल स्पर्धाओं के फाइनल खेले जाएंगे, जहां देश के शीर्ष निशानेबाज़ खिताब के लिए अपना दमखम दिखाएंगे।
--------------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय



