छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में दो इनामी समेत 7 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
- Admin Admin
- Jun 06, 2025

दंतेवाड़ा/रायपुर, 06 जून (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में शुक्रवार को सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली। दो इनामी समेत 7 नक्सलियों ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण किया। इनमें से 2 पर कुल 1 लाख का इनाम घोषित था। दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने आज उक्त जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक राय ने बताया कि समाज के मुख्यधारा में जुड़ने का संकल्प लेते हुए लोन वर्राटू के तहत नक्सलियों ने दन्तेवाड़ा डिप्टी आईजी, एसपी गौरव राय और कई वरिष्ठ अधिकारी के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पित नक्सलियों को पुनर्वास नीति के तहत 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। इसके साथ ही सरकार से स्किल डेवलपमेंट के लिए प्रशिक्षण, कृषि भूमि जैसे अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी।
आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में जुगलू उर्फ सुंडुम कोवासी (50 हजार का इनामी), दशा उर्फ बुरकू पोड़ियाम (50 हजार का इनामी), भोजा राम माड़वी, लखमा उर्फ सुती उर्फ लखन मरकाम, रातू उर्फ ओठे कोवासी, सुखराम पोड़ियाम और पण्डरू राम पोड़ियाम शामिल हैं। ये नक्सली अलग-अलग आरपीसी क्षेत्रों में सक्रिय थे। आत्मसमर्पित सभी माओवादी अपने-अपने क्षेत्रों में नक्सली बंद सप्ताह के दौरान सड़क खोदना, पेड़ काटना, नक्सली बैनर, पोस्टर और पाम्पलेट लगाने जैसी गतिविधियों में सक्रिय थे।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा