बिहार के बेतिया में 72 लीटर शराब के साथ दो गिरफ्तार

बेतिया, 15 फरवरी (हि.स.)।

बेतिया पुलिस जिला के मझौलिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थानाक्षेत्र के दो अलग अलग जगहों से अंग्रेजी एवं देशी चुलाई के साथ दो तस्कर को आज गिरफ्तार किया है। साथ ही एक पल्सर बाइक भी जब्त किया है।

जानकारी इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष विश्वमोहन चौधरी ने दी। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना पर लालसरैया बंगाली कॉलोनी में शराब कारोबारी अरविंद विश्वास के घर छापेमारी कर इनके घर के पीछे छुपाकर रखे 210 पीस एटपीएम 38 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद कर कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है। बैठनिया निवासी अशोक साह को पल्सर बाइक पर लदे 34 लीटर देशी चुलाई शराब सहित बाइक को जब्त कर दोनों को मेडिकल जांचोपरांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक

   

सम्बंधित खबर