सोनीपत:राई औद्योगिक क्षेत्र में खड़ी कार में लगी आग

सोनीपत, 15 नवंबर (हि.स.)। सोनीपत

के राई औद्योगिक क्षेत्र में शनिवार सुबह एक दवा फैक्ट्री के बाहर खड़ी कार अचानक आग

की चपेट में आ गई। देखते ही देखते कार पूरी तरह धधकने लगी, जिससे आसपास अफरा-तफरी मच

गई। आग की लपटें फैक्ट्री परिसर की ओर बढ़ने लगीं, लेकिन समय रहते स्थिति पर काबू पा

लिया गया। गनीमत रही कि किसी व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई।

घटना

राई औद्योगिक क्षेत्र की फैक्ट्री नंबर 2227 के बाहर हुई, जहां पशु दवाइयों का उत्पादन

होता है। फैक्ट्री संचालक ने बताया कि कार खड़ी थी तभी अचानक आग की तेज लपटें उठने

लगीं। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में पूरा वाहन जल गया। इससे फैक्ट्री

तक आग फैलने का खतरा बढ़ गया था, लेकिन फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई ने संभावित

बड़े हादसे को रोक दिया।

सूचना

मिलते ही राई थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की दो

गाड़ियों ने मिलकर आग बुझाने का काम किया। प्रारंभिक जांच के अनुसार, आग लगने का कारण

विद्युत शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। पुलिस

के अनुसार, घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है और केवल वाहन को नुकसान पहुंचा

है। टीम ने आसपास के क्षेत्र की भी जांच की ताकि आग के प्रभाव से किसी अन्य इकाई को

खतरा न हो। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आग लगने की वास्तविक वजह की पुष्टि

के लिए तकनीकी परीक्षण करवाया जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर