सरकारी जमीन पर बना दिया कब्रिस्तान, खून से लिखा डीएम को पत्र

बागपत, 11 अगस्त (हि.स.)। बागपत के सरूरपुर गांव में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत की गई है। किसान अनिल कुमार ने अपने खून से पत्र लिखकर डीएम अस्मिता लाल को शिकायती पत्र लिखा है और कारवाई की मांग की है।

किसान का आरोप है कि गांव के मुस्लिम वर्ग के लोगों ने ग्राम प्रधान के पति के साथ मिलकर सरकारी रास्ते और बंजर भूमि पर कब्जा कर लिया है। इस जमीन पर कब्रिस्तान भी बना दिया गया है। अनिल कुमार ने बताया कि जब उन्होंने इस अवैध कब्जे की शिकायत की, तो ग्राम प्रधान के पति ने कब्जा करने वालों के साथ मिलकर उनके और उनके छह साथियों के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज करा दिए।

किसान ने डीएम को खून से पत्र लिखा है और त्वरित कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे अपने साथियों के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर शिकायत करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन त्यागी

   

सम्बंधित खबर