अनंतनाग ज़िले के बिजबेहरा कस्बे में पहली बार किसी फिल्म की शूटिंग हुई

अनंतनाग 3 दिसंबर (हि.स.)

कश्मीरी विलो पर आधारित एक लघु फिल्म की शूटिंग के लिए एक स्थानीय प्रोडक्शन हाउस के साथ बाहर से एक क्रू सुबह यहाँ पहुँची। सहायक लाइन प्रोड्यूसर नदीम ख्वाजा ने यह जानकारी दी।

टीम ने कहा कि पुलिस के सहयोग और समन्वय ने शूटिंग को सफल बनाया है हम सुचारू रूप से काम कर रहे हैं और हमें कश्मीर के लोगों का शानदार आतिथ्य मिल रहा है जनता ने हमें अपार प्यार और गर्मजोशी दी है

उन्होंने आगे बताया कि उनकी टीम ने कई प्रोजेक्ट्स की योजना बनाई है जिनकी शूटिंग सर्दियों के मौसम में होनी है। उन्होंने कहा हमने बर्फबारी में भी शूटिंग करने की योजना बनाई है हमारा एक कश्मीर स्थित प्रोडक्शन हाउस है और हम शूटिंग को सुगम बनाने के लिए बाहरी क्रू के साथ समन्वय करते हैं आज जिस जगह हमने फिल्म के लिए शॉर्ट्स शूट किए वह एक उपलब्धि है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA

   

सम्बंधित खबर