अंधेरी में मिट्टी के नीचे फंसे मजदूर की मौत

मुंबई, 17 जून (हि.स.)।अंधेरी पूर्व में सोमवार की देर शाम एक निर्माणाधीन इमारत की नींव का हिस्सा ढहने से एक मजदूर मिट्टी के मलबे के नीचे फंस गया था। देर रात तक उसे निकालने का काम किया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई।

मुंबई मनपा से मिली जानकारी के अनुसार अंधेरी पूर्व के कदमवाड़ी स्थित सैलीला बिजनेस पार्क के पीछे निर्माणाधीन इमारत की नींव में मजदूर काम कर रहा था। तभी भारी बारिश के कारण किनारे की ढीली मिट्टी शाम करीब 7:45 बजे ढह गई और मजदूर मिट्टी के नीचे फं‌स गया.

सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड, बीएमसी वार्ड स्टाफ, पुलिस और 108 एम्बुलेंस घटनास्थल पर पहुंचे। युद्ध स्तर पर बचाव कार्य किया गया। देर रात मजदूर को बाहर निकालकर कूपर अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।,

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / वी कुमार

   

सम्बंधित खबर