चार्जिंग के दौरान इलेक्ट्रिक स्कूटी में शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग
- Admin Admin
- Jun 11, 2025

रांची, 11 जून (हि.स.)। रांची के हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र स्थित तस्लीम महल गली में बुधवार सुबह एक घर में भीषण आग लग गई। आग लगने का कारण घर में चार्ज हो रही एक इलेक्ट्रिक स्कूटी में शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।
आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते घर का सारा सामान उसकी चपेट में आ गया। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाया।
घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।
पुलिस ने बताया कि यहां योहन सुलेमान के घर में आग लगी। घटना में एक स्कूटी और टोटो वाहन सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया। आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे