घर से जो हेलमेट पहना था उसी में से निकला कोबरा सांप हिसार, 28 जुलाई (हि.स.)। जाकाे राखो साइयां मार सके ना कोय, यह कहावत सही है। जींद जिले के एक गांव का युवक 40 किलोमीटर तक हेलमेट में सांप को लेकर यात्रा करता रहा। जब नारनौंद में फ्रूट लेने के लिए एक रेडी पर रुका हेलमेट निकालकर मोटरसाइकिल के साइड में डाला तो एकदम से सांप निकला यह देखकर युवा घबरा गया और हेलमेट को दूर पटक कर मारा उसमें से एक कोबरा सांप निकालकर पास एक नाले में चला गया युवक ने गहरी सांस ली और भगवान का शुक्रिया अदा किया। जींद जिले के गांव ढाठरथ सरहड़ा निवासी संदीप अपनी माता और दो बच्चों को मोटरसाइकिल पर बैठ कर अपने नाना के घर जा रहा था। रास्ते में मिठाई में फ्रूट लेने के लिए साेमवार काे नारनौंद के खांडा मोड़ पर मोटरसाइकिल को रोका और सिर पर पहना हुआ हेलमेट को उतारकर मोटरसाइकिल के साइड में रखा तो एकदम देखा कि उसमें से सांप बाहर निकाला तो उसने हेलमेट को सड़क पर फेंक दिया। हेलमेट में से सांप निकला यह नजारा देकर वहां पर भीड़ जमा हो गई। आने जाने वाले राहगीर और वाहन चालक भी रुक गए। सांप सड़क से धीरे धीरे पास ही एक गंदे नाले में चला गया।सभी यह देखकर हैरान थे कि हेलमेट में सांप कैसे घुसा और 40 किलोमीटर तक संदीप के सिर पर पहने हुए हेलमेट में ही वह कैसे रहा। हर कोई यह कहता नजर आया जब तक भगवान का आशीर्वाद बना रहे तब तक उसको काटा भी नहीं लग सकता। इस हादसे के बाद संदीप सहम सा गया। पास खड़े लोगों ने उसको पानी पिलाया और सांत्वना दी की उसको कुछ नहीं हुआ और वह बिल्कुल ठीकठाक है। संदीप की मां ने कहा कि एक बड़ा हादसा होने से बाल बाल बचा है। अगर हेलमेट में से सांप बाहर निकलता तो पीछे बैठे हुए बच्चे भी हादसे का शिकार हो सकते थे। बेटा तो बच ही गया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर



