कुशियारा फाल पार करते समय युवक लापता, देर रात तक जारी रही तलाश
- Admin Admin
- Jul 15, 2025

मीरजापुर, 15 जुलाई (हि.स.)। लालगंज थाना क्षेत्र के रामपुर वासित अली गांव का 18 वर्षीय अजमत शेख सोमवार शाम कुशियारा फाल पार करते समय लापता हो गया। घटना के बाद गांव सहित आसपास के क्षेत्रों में हड़कंप मच गया। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण नदी किनारे जुटकर उसकी तलाश में लग गए।
अजमत अपने सात दोस्तों के साथ कुशियारा फाल घूमने गया था। शाम करीब सात बजे वह अपने पांच साथियों संग नदी पार कर रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नदी पार करते समय वह अचानक बीच से ही लौटने लगा, लेकिन कुछ ही दूरी पर पहुंचकर वह नजरों से ओझल हो गया। उसके एक साथी के पास टॉर्च थी, जिससे पीछे देखने पर अजमत दिखाई नहीं दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही शोरगुल मच गया। आसपास के गांवों से ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सर्च अभियान में जुट गए। रानीबारी सहित अन्य गांवों से भी लोग घटनास्थल पर एकत्र हो गए। देर रात तक युवक का कोई सुराग नहीं लग सका था। प्रशासन को भी सूचना दे दी गई है, जबकि स्थानीय लोग लगातार उसकी खोजबीन में लगे हुए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा