एडीजीपी सशस्त्र जम्मू-कश्मीर ने बारामुल्ला में आईआरपी-13वीं बटालियन के कामकाज का लिया जायजा

, 16 जून (हि.स.)। आनंद जैन, आईपीएस, एडीजीपी सशस्त्र जम्मू-कश्मीर, जुनैद महमूद आईपीएस उप महानिरीक्षक आईआरपी कश्मीर के साथ आईआरपी 13वीं बटालियन का दौरा किया और यूनिट के कामकाज और परिचालन तैयारियों की समीक्षा की।

जैन के आगमन पर उपस्थित अधिकारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। आईआरपी 13वीं बटालियन की एक टुकड़ी द्वारा एडीजीपी को औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

इस दौरान एडीजीपी ने बटालियन परिसर के भीतर प्रशासनिक ब्लॉक, बैरक, मेस, कोट और परिवहन बेड़े सहित विभिन्न प्रतिष्ठानों/सुविधाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने परिसर के रखरखाव और सफाई पर संतोष व्यक्त किया और स्वच्छता और अनुशासन के उच्च मानकों को बनाए रखने के महत्व पर प्रकाश डाला।

इस दौरान दरबार भी आयोजित किया गया जिसके दौरान एडीजीपी ने यूनिट के अधिकारियों व जवानों से बातचीत की। जैन ने कर्मियों से आगामी श्री अमरनाथ जी यात्रा ड्यूटी के लिए पूरी तरह से तैयार रहने का आग्रह किया। उन्होंने व्यावसायिकता, शारीरिक सहनशक्ति और त्वरित प्रतिक्रिया क्षमता के महत्व पर बल दिया। एडीजीपी ने ड्यूटी के दौरान और उसके बाद भी नशा मुक्त वातावरण बनाए रखने के लिए विभाग के दृढ़ रुख को दोहराया और मादक द्रव्यों के सेवन में किसी भी संलिप्तता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

   

सम्बंधित खबर