लखनऊ में एआईएमआईएम का 14 जून को पहला राज्य स्तरीय सम्मेलन

लखनऊ, 13 जून(हि.स.)। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (एआईएमआईएम) के प्रदेश पदाधिकारियों का एक बड़ा सम्मेलन लखनऊ के गांधी भवन में होने जा रहा है। इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रदेश के समस्त जिलों से जिला प्रतिनिधि एवं पदाधिकारियों का लखनऊ पहुंचना शुरू हो गया है।

एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष सदर हाजी शौकत अली ने कहा कि 14 जून को 12 बजे दोपहर के वक्त में लखनऊ के गांधी भवन में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन का पहला राज्य स्तरीय सम्मेलन होने जा रहा है। इस सम्मेलन में पार्टी के सभी जिम्मेदारों को आमंत्रित किया गया है। सम्मेलन में पार्टी की नीतियां और आगामी कार्यक्रमों संबंधी तमाम जानकारियां कार्यकर्ताओं से साझा की जाएंगी।

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र

   

सम्बंधित खबर