आआपा प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली के अस्पतालों में मुफ्त दवाओं की कमी को लेकर सरकार पर साधा निशाना
- Admin Admin
- Oct 03, 2025
नई दिल्ली, 03 अक्टूबर (हि.स.)। दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी (आआपा) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने शुक्रवार को सरकार पर दिल्ली की स्वास्थ्य सेवाओं को निजी हाथों में सौंपने की तैयारी का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि यह कदम गरीबों और मध्यम वर्ग के लोगों के इलाज को मुश्किल बना देगा।
सौरभ भारद्वाज ने आज एक पत्रकार वार्ता में दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली के सरकारी अस्पताल इस सरकार में खुद बीमार हो चुके हैं। ऐसे में निजी हाथों में अस्पताल जाने से स्वास्थ्य सेवाएं महंगी हो जाएंगी।
दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली सरकार के करीब 8 महीने हो गए हैं और जो हालात इस समय सरकारी अस्पतालों के हैं, कभी नहीं थे। एक समय था जब अरविंद केजरीवाल ने सभी दवाइयां और टेस्ट मुफ्त किए थे और जब आआपा की सरकार थी तब सरकारी अस्पताल में कोई एमआरआई, सीटी स्कैन या सर्जरी नहीं हो पा रही है तो निजी अस्पतालो में भेजकर मुफ्त सर्जरी कराई जाती थी।
उन्होंने कहा कि आज स्थिति इतनी खराब है कि दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में और केंद्र के राममनोहर लोहिया अस्पताल में दवाई, टेस्ट, सर्जरी उपलब्ध नहीं है। क्योंकि सरकार स्वास्थ्य सेवाओं का निजीकरण करने जा रही है।
भारद्वाज ने कहा कि दवाइयों से लेकर सर्जिकल उपकरण और ग्लव्स तक की भारी कमी है। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि जानबूझकर सरकारी अस्पतालों को बर्बाद कर निजीकरण अस्पतालों और स्वास्थ्य माफियाओं को फायदा पहुंचा रहें हैं।
इस अवसर पर बुराड़ी से आम आदमी पार्टी (आआपा) के विधायक संजीव झा और प्रदेश महासचिव आदिल अहमद खान भी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी



