जालंधर| सहोदय पंजाबी कविता वाचन प्रतियोगिता का आयोजन चाणक्य इंटरनेशनल स्कूल में किया गया। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के 24 प्रतिष्ठित स्कूलों के विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा शबद गायन से की गई। जिसके बाद कक्षा आठवीं की छात्रा दिलप्रीत कौर ने अपनी स्वयं-रचित कविता प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम के आरंभ में स्कूल की प्रिंसिपल बरिंदर कौर ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें अपनी पंजाबी मातृभाषा को उसका सम्मान देने के लिए प्रेरित किया। प्रतियोगिता के दौरान बच्चों ने पंजाबी कविताएं प्रस्तुत कीं। प्रत्येक प्रस्तुति ने पंजाबी साहित्य की विरासत को खूबसूरती से उजागर किया। जज पैनल में डॉ. जसविंदर कौर और लेखक इकवाक सिंह ने बच्चों को अपनी स्वयं-लिखित रचनाएं लिखने और प्रस्तुत करने के लिए प्रेरित किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गरिमा स्वामी संत दास पब्लिक स्कूल, जालंधर, द्वितीय स्थान रश्मिंदर सिंह बावा लालवानी पब्लिक स्कूल, कपूरथला तथा तृतीय स्थान जसलीन कौर कमला नेहरू पब्लिक स्कूल, फगवाड़ा ने प्राप्त किया। एप्रिसिएशन अवॉर्ड अगमजोत सिंह संत रघुबीर सिंह एम्स स्कूल, जालंधर और जसलीन कौर शिव ज्योति पब्लिक स्कूल, जालंधर को मिला। प्रिंसिपल ने विजेताओं को सम्मानित किया।



