
पौड़ी गढ़वाल, 14 जून (हि.स.)। लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र में गंगा तटों पर शराब पीकर हंगामा करने और सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने वालों के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाया। इस दौरान बीते दो सप्ताह में पुलिस ने 60 से अधिक हुडदंगियों के खिलाफ कार्रवाई की। साथ ही सौ से अधिक व्यक्तियों के विरुद्ध कोटपा अधिनियम में कानूनी कार्रवाई की गई है।
लक्ष्मणझूला थाना प्रभारी संतोष पैथवाल ने बताया कि पुलिस टीमों के द्वारा लगातार गरुड़चट्टी, फूलचट्टी मोहनचट्टी और चीला बैराज क्षेत्र में गश्त करते हुए ऐसे लोगों का चिन्हीकरण किया जा रहा है, जो खुले स्थानों पर शराब पीकर हुड़दंग कर रहे हैं, इस पैथवाल ने बताया के गठित पुलिस टीमों के द्वारा बीते दो सप्ताह में करीब पांच दर्जन से अधिक हुड़दंगियों के विरुद्ध उत्तराखंड पुलिस एक्ट के तहत मुकदमें की कार्रवाही की गई है।
वहीं सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने वाले मामलो में भी सौ से अधिक व्यक्तियों के विरुद्ध कोटपा अधिनियम में चालान किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह