तेहरान, 03 जुलाई (हि.स.)। ईरान ने कहा है कि उसकी सेना इजराइल के किसी भी आक्रमण का मुकाबला करने के लिए तैयार है। ईरान अपनी संप्रभुता की रक्षा करेगा। विदेशमंत्री अब्बास अराघची ने बुधवार को अपने वेनेजुएला के समकक्ष इवान गिल पिंटो को फोन पर बातचीत में अपने रुख से अवगत कराया।
ईरान सरकार के इस्लामिक डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन की न्यूज एजेंसी मेहर की खबर के अनुसार, अराघची ने इवान गिल पिंटो से ईरान के खिलाफ इजराइली शासन और अमेरिका के सैन्य आक्रमण के बाद पश्चिम एशिया क्षेत्र के नए घटनाक्रम पर चर्चा की। शीर्ष ईरानी राजनयिक ने इजराइल और अमेरिकी सैन्य आक्रमण की निंदा करने के लिए वेनेजुएला प्रशासन का आभार व्यक्त किया। अराघची ने कहा कि अमेरिका और इजराइल ने आक्रमण में संयुक्त राष्ट्र चार्टर और अंतरराष्ट्रीय कानून के सिद्धांतों और नियमों का उल्लंघन किया है।
वेनेजुएला के विदेशमंत्री ने इस बातचीत में इस्लामी क्रांति के नेता अयातुल्ला सैय्यद अली खामेनेई, ईरान सरकार और लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि एक मित्र देश के रूप में वेनेजुएला हमेशा इस्लामी गणराज्य ईरान के साथ खड़ा रहेगा। इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड्स कोर से संबद्ध ईरान की सरकारी संवाद समिति 'तस्नीम न्यूज' की खबर के अनुसार, ईरानी संसद के अध्यक्ष मोहम्मद बाकर कलीबाफ ने चेतावनी दी कि देश के खिलाफ किसी भी तरह की आक्रामकता का जवाब दिया जाएगा।
संसद के अध्यक्ष कलीबाफ ने ईरान के शहीदों की याद में आयोजित समारोह में कहा कि ईरान किसी भी तरह की आक्रामकता के खिलाफ सदैव खड़ा रहेगा और अपनी धरती का एक हिस्सा भी छीने जाने की अनुमति नहीं देगा। उन्होंने कहा, हम किसी भी तरह की आक्रामकता का जवाब देंगे। हमने हमेशा आक्रामकता और हमलों का सामना किया है। हमने सबसे बड़ा और विनाशकारी जवाब दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद



