हिसार : कीटनाशक दवाई विक्रेता के गोदाम पर कृषि विभाग का छापा
- Admin Admin
- Dec 12, 2025
किसानों को दिया जागरूक रहने का संदेश
हिसार, 12 दिसंबर (हि.स.)। कृषि विभाग ने बस अड्डा
के समीप चौधरी चरण सिंह मार्केट स्थित कीटनाशक व बीज विक्रेता दुर्गा सीड स्टोर के
गोदाम पर छापा मारकर गोदाम में रखी कीटनाशक दवाइयों की जांच की। अभियान का नेतृत्व
कृषि एसडीओ डॉ. प्रीति वर्मा ने किया। एसडीओ प्रीति वर्मा ने शुक्रवार को छापामारी के
दौरान बताया कि विभाग के निर्देशानुसार दुकानों के बिल, लाइसेंस, स्टॉक रजिस्टर और
उपलब्ध सामग्री की जांच की जा रही है, ताकि किसानों तक केवल प्रमाणित और गुणवत्तायुक्त
खाद–बीज पहुंच सके। यह जांच अभियान पूरे क्षेत्र की सभी पंजीकृत दुकानों में जारी
रहेगा।
उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि वह सिर्फ रजिस्टर्ड दुकानों से ही खरीदारी
करें और दुकानदार से खरीदे गए खाद, बीज व कीटनाशक दवाई का बिल अवश्य लें, जिससे किसी
शिकायत की स्थिति में तुरंत कार्रवाई संभव हो सके। उन्होंने यूरिया संकट बारे बताया
कि पिछले दो दिनों से लगातार रैक लग रहा है और उपमंडल की सभी सोसायटी व सरकारी संस्थाओं
पर यूरिया खाद उपलब्ध है।
यह सप्लाई आगे भी जारी रहेगी, जिससे किसानों को किसी तरह
की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यूरिया के साथ किसी
अन्य उत्पाद की अनिवार्य टैगिंग पूरी तरह प्रतिबंधित है। यदि किसी किसान के साथ ऐसा
होता है, तो वह तुरंत विभाग को शिकायत दर्ज करवाए। कृषि अधिकारी ने कहा कि जांच अभियान
आगे भी जारी रहेगा, ताकि किसानों को केवल मानक अनुसार खाद, बीज व कीटनाशक दवाईयां ही
उपलब्ध हो।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर



