उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ व जनजाति विकास मंत्री बाबूलाल खराडी करेंगे कार्यकर्ता सुनवाई
- Admin Admin
- Dec 01, 2025
जयपुर, 1 दिसंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी और उनकी आवश्यकताओं को समझते हुए एक दिसंबर से प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ता सुनवाई प्रारंभ करने का निर्णय लिया है। सप्ताह में तीन दिन सोमवार, मंगलवार और बुधवार को दो मंत्री कार्यकर्ता सुनवाई करेंगे। पंजीयन के बाद प्राप्त परिवाद संबंधित मंत्री को भेजे जाएंगे और कार्यकर्ता की अनुशंसा पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान पार्टी पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने बताया कि दो दिसम्बर मंगलवार को भाजपा कार्यालय में उद्योग एवं वाणिज्य व खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ व जनजाति विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी सुबह 11 से एक बजे तक कार्यकर्ता सुनवाई करेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश



