एयर इंडिया विमान हादसा दुःखद एवं हृदयविदारक : प्रो. प्रेम कुमार धूमल
- Admin Admin
- Jun 12, 2025

हमीरपुर, 12 जून (हि.स.)। गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया के यात्री विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना पर पूर्व मुख्यमंत्री व भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने गहरा दुःख प्रकट किया है।
प्रो. धूमल ने कहा कि एयर इंडिया के विमान की दुर्घटना का समाचार अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है। इस दुखद हादसे में जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई है, उनके परिवारजनों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ। यह पूरे देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है। ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वे शोक-संतप्त परिजनों को इस कठिन समय में संबल प्रदान करें एवं घायल यात्रियों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हो।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल राणा