हाईकोर्ट में आरक्षण पर सरकार के रुख पर विवाद के बीच सीएससी कल प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात करेगी

श्रीनगर, 05 अप्रैल (हि.स.)। हाई कोर्ट में आरक्षण नीति पर जम्मू-कश्मीर सरकार के रुख पर बढ़ते विवाद के बीच समाज कल्याण मंत्री सकीना इटू ने शनिवार को कहा कि इस मुद्दे पर गठित कैबिनेट उप-समिति रविवार को यहां कुछ प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात करेगी।

आरक्षण पर कैबिनेट उप-समिति कल एसकेआईसीसी में कुछ प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात करेगी। बैठक में मुख्य मुद्दों को संबोधित करने और आरक्षण से संबंधित मामलों पर इनपुट एकत्र करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता

   

सम्बंधित खबर