ट्रक से कुचलकर खलासी की मौत

हमीरपुर, 03 जून (हि.स.)। सुमेरपुर कस्बे की एक फैक्ट्री में सीमेंट लादने आए हेल्पर की दो ट्रकों के मध्य चपेट में आने से घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक भाई के साथ खलासी का कार्य करता था। मंगलवार को पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है।

मध्य प्रदेश छतरपुर जनपद के सटई का निवासी देवेंद्र कुशवाहा 25 वर्ष अपने भाई रामस्वरूप कुशवाहा के साथ ट्रक में खलासी का कार्य करता है। यह कस्बे की एक सीमेंट फैक्ट्री में सीमेंट लादने आया था। सीमेंट लोड करने के बाद यह ट्रक के पीछे खड़ा होकर कुछ कर रहा था। तभी ट्रक संख्या यूपी 32एलएन 6768 के चालक सोनू कुमार ने इसको टक्कर मारकर कुचल दिया। इसे आनन फानन में सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। इंगोहटा चौंकी इंचार्ज शिव शंकर पांडे ने मंगलवार को बताया ट्रक से कुचलकर खलासी की मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा

   

सम्बंधित खबर