अंडमान-निकोबार में वीर सावरकर की प्रतिमा का अनावरण

श्री विजयपुरम, 12 दिसंबर (हि.स.)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने शुक्रवार को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में स्वतंत्रता सेनानी, क्रांतिकारी और राष्ट्रवादी विचारक विनायक दामोदर सावरकर की प्रतिमा का अनावरण किया।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज दोपहर करीब 2:30 बजे दक्षिण अंडमान के श्री विजयपुरम में क्रांतिकारी और राष्ट्रवादी विचारक वीर सावरकर की प्रतिमा का अनावरण किया। समारोह के दौरान सरसंघचालक डॉ. भागवत ने प्रतिमा के मूर्तिकार अनिल सुतार को शॉल भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों और बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों मौजूद रहे।

इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक्स पोस्ट साझा किया- स्वातंत्र्यवीर सावरकर उन बिरले क्रांतिकारियों में थे, जिन्होंने स्वाधीनता संग्राम को भौतिक और वैचारिक रूप से समानांतर आगे बढ़ाया। मातृभूमि की स्मृति में उनके द्वारा लिखित अमर गीत सागरा प्राण तलमलला के 115 साल पूरे होने पर श्री विजयपुरम (अंडमान और निकोबार) में आयोजित समारोह में शामिल होकर उनकी स्मृति को नमन करने के लिए उत्सुक हूं।

उल्लेखनीय है कि ब्रिटिश सरकार ने वीर सावरकर को काला पानी की सजा के तहत साल 1911 में पोर्ट ब्लेयर (जिसे अब श्री विजयपुरम के नाम से जाना जाता है) की सेलुलर जेल में कैद किया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर

   

सम्बंधित खबर