बोलपुर में अवैध बालू तस्करी के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई
- Admin Admin
- Dec 04, 2025
बीरभूम, 04 दिसंबर (हि. स.)। बीरभूम जिला के बोलपुर में अवैध बालू तस्करी पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई अंजाम दी। गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार सुबह पुलिस टीम ने अजय नदी के किनारे स्थित इलाके में छापेमारी कर बालू से भरे तीन ट्रैक्टरों को पकड़ा।
पुलिस के अनुसार, इन ट्रैक्टरों के पास किसी भी प्रकार के वैध दस्तावेज मौजूद नहीं थे, जिसके बाद वाहनों को तुरंत जब्त कर थाने ले जाया गया। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। स्थानीय लोगों के अनुसार, लंबे समय से चल रहे अवैध बालू खनन पर अब पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अवैध बालू उत्खनन व तस्करी के खिलाफ अभियान और भी तेज किया जाएगा, ताकि इस पूरे रैकेट पर प्रभावी ढंग से लगाम लगाई जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता



