केंद्रीय गृह मंत्री शाह दाे दिवसीय दाैरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचे, मुख्यमंत्री ने किया स्वागत
- Admin Admin
- Dec 12, 2025
रायपुर 12 दिसंबर (हि.स.)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को दाे दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचे। रायपुर के माना एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू , दोनों उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा समेत अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया।
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह 13 दिसंबर शनिवार को दोपहर बस्तर ओलंपिक में शिरकत करने के लिये जगदलपुर जाएंगे। वहां आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के बाद जगदलपुर से नई दिल्ली के लिये रवाना हो जायेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल



