डोडा के गंदोह में एक ऑल्टो कार गहरी खाई में गिरी, एक व्यक्ति की मौत

डोडा, 13 दिसंबर (हि.स.)। डोडा जिले के गंदोह इलाके में आज सुबह एक ऑल्टो कार के गहरी खाई में गिरने से कार में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई है।

जानकारी के अनुसार जिले के गंदोह के बरगी में जेके06ए/4490 रजिस्ट्रेशन नंबर वाली एक ऑल्टो कार सड़क से फिसलकर पास की गहरी खाई में गिर गई। कार में एक अकेला व्यक्ति सवार था जिसकी पहचान डोडा जिले के गंदोह के रहने वाले बंसी लाल के रूप में हुई। उसे पुलिस व स्थानीय लोगों द्वारा खाई से निकालकर गंदोह के उप जिला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

   

सम्बंधित खबर