खड़गपुर मंडल में स्वच्छता अभियान जारी

कचरा प्रबंधन को लेकर ओबीएचएस और पेंट्री कार स्टाफ के साथकचरा प्रबंधन को लेकर ओबीएचएस और पेंट्री कार स्टाफ के साथ संवाद सत्र।

खड़गपुर, 04 दिसंबर (हि. स.)। दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर मंडल में स्वच्छता को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से ऑन-बोर्ड हाउसकीपिंग सर्विस (ओबीएचएस) स्टाफ तथा पेंट्री कार कर्मचारियों के साथ जागरूकता अभियान लगातार जारी है। यह जागरूकता अभियान ट्रेन संख्या 22851, 22829, 20828 सहित कई लंबी दूरी की ट्रेनों में संचालित किया गया।

वाणिज्य विभाग के अधिकारियों ने संवाद कार्यक्रम के दौरान स्पष्ट किया कि सभी प्रकार का कचरा निर्धारित स्टेशनों पर उपलब्ध डस्टबिन में ही डाला जाए। उन्होंने कहा कि सही कचरा संग्रहण एवं पृथक्करण से ट्रेन कोचों में स्वच्छता बनाए रखने में मदद मिलेगी तथा यात्रियों को स्वच्छ वातावरण मिलेगा।

अधिकारियों ने यह भी दोहराया कि ट्रेन से निकलने वाला कचरा किसी भी स्थिति में यार्ड, पटरियों या गैर-निर्धारित स्थानों पर नहीं फेंका जाए। गलत तरीके से कचरा फैलाने से न केवल स्वच्छता मानक प्रभावित होते हैं बल्कि इससे पर्यावरण और सुरक्षा संबंधी खतरे भी उत्पन्न होते हैं।

मंडल प्रशासन ने कहा कि यह अभियान नियमित रूप से जारी रहेगा ताकि कर्मचारियों में स्वच्छता को लेकर जागरूकता बढ़े और स्वच्छ रेल–स्वच्छ भारत के लक्ष्य को साकार किया जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता

   

सम्बंधित खबर