आनंदराम ढेकियाल फुकन के स्मृति दिवस पर मुख्यमंत्री ने ज्ञापित की श्रद्धांजलि

गुवाहाटी, 16 जून (हि.स.)। असमिया भाषा और साहित्य की रक्षा के लिए निःस्वार्थ भाव से काम करने वाले महान असमिया आनंदराम ढेकियाल फुकन की स्मृति दिवस पर आज उन्हें याद करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।

मुख्यमंत्री डॉ. सरमा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा है कि आनंदराम ढेकियाल फुकन के अमूल्य योगदान के लिए हर असमिया को कृतज्ञ होना चाहिए। उन्होंने कहा है कि आएं सभी मिलकर ढेकियाल फुकनदेव के कार्य से प्रेरित होकर जाति की भाषा और साहित्य की रक्षा, संवर्धन और विस्तार हेतु कदम उठाएं।

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय

   

सम्बंधित खबर