सोनीपत: फसल अवशेष प्रबंधन योजना के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी
- Admin Admin
- Aug 02, 2025
सोनीपत, 2 अगस्त (हि.स.)। सोनीपत जिले में किसानों, ग्रामीण उद्यमियों और सहकारी संस्थाओं
के लिए पैडी स्ट्रॉ (धान के अवशेष) आपूर्ति श्रृंखला स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण
अवसर प्रदान किया गया है। कृषि विभाग ने त्रुटिपूर्ण दस्तावेजों को ठीक करने और नए
आवेदन आमंत्रित करने हेतु ऑनलाइन पोर्टल को सात अगस्त तक पुनः खोलने की घोषणा की है।
उपायुक्त सुशील सारवान ने जानकारी दी कि कृषि एवं किसान कल्याण
विभाग द्वारा संचालित फसल अवशेष प्रबंधन योजना के अंतर्गत पैडी स्ट्रॉ सप्लाई चैन के
लिए विभागीय पोर्टल पर सात अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। इससे पूर्व 23 जुलाई
को जिला स्तरीय कार्यकारी समिति की बैठक आयोजित हुई थी, जिसमें जिले से आठ आवेदकों
ने पोर्टल पर आवेदन कर दस्तावेज अपलोड किए थे। परंतु त्रुटिपूर्ण दस्तावेजों के कारण
उनका अनुमोदन नहीं हो सका।
किसान हित में जिला स्तरीय समिति ने यह सिफारिश की कि दस्तावेज
सुधार का एक और अवसर प्रदान किया जाए। इसी उद्देश्य से पोर्टल को दोबारा 7 अगस्त तक
खोला गया है। पहले से आवेदन करने वाले आवेदक अब त्रुटियों को सुधार सकते हैं और नए
आवेदक भी आवेदन कर सकते हैं। वर्ष 2024-25 के लिए भी सभी को पुनः आवेदन करना होगा। इस योजना में उच्च हॉर्सपावर ट्रैक्टर (अधिकतम तीन), कटर,
टेडर, बेलर, रेकर, लोडर, ग्रैबर और टेलीहैंडलर जैसी मशीनों की पूंजीगत लागत पर सरकार
65 प्रतिशत तक की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना



