मंडी में सिंगल यूज प्लास्टिक पर सख्ती, उपायुक्त ने निगरानी और चालान तेज करने के दिए निर्देश

मंडी, 2 दिसंबर (हि.स.)। मंडी जिले में पर्यावरण संरक्षण, सिंगल यूज प्लास्टिक उन्मूलन और एनजीटी मामलों की अनुपालना की प्रगति की समीक्षा के लिए मंगलवार को उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले में प्लास्टिक उपयोग को रोकने तथा प्लास्टिक कचरे के वैज्ञानिक निपटान को प्रभावी बनाने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।

उपायुक्त अपूर्व देवगन ने सभी एसडीएम और बीडीओ को निर्देश दिए कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह रोक सुनिश्चित करने के लिए नियमित निगरानी की जाए और चालान अभियान को तेज किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रतिबंधित प्लास्टिक के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए और किसी भी स्तर पर ढिलाई न बरती जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि कानून का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई अनिवार्य रूप से की जाएगी।

बैठक में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में एकत्रित प्लास्टिक का उपयोग करके सड़कों के निर्माण की प्रगति पर भी विस्तार से समीक्षा की गई। उपायुक्त ने सभी बीडीओ और नगर निकायों को लोक निर्माण विभाग के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर इस प्रक्रिया को व्यवस्थित और तेज गति से आगे बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मंडी जिले में प्लास्टिक वेस्ट का वैज्ञानिक और उपयोगी रूप में इस्तेमाल किया जाना बेहद जरूरी है, ताकि पर्यावरण संरक्षण के लक्ष्य को प्रभावी तरीके से पूरा किया जा सके।

मंडी शहर में स्कोडी खड्ड में खुले ग्रे वाटर की समस्या पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए उपायुक्त ने नगर निगम मंडी और जलशक्ति विभाग को तुरंत सुधारात्मक कदम उठाने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि इस समस्या के समाधान के लिए तत्काल कार्यवाही की जाए और साफ-सफाई तथा जल प्रदूषण नियंत्रण के उपाय जमीन पर दिखाई देने चाहिएं।

बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया और निर्धारित योजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करने का संकल्प दोहराया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा

   

सम्बंधित खबर