शिक्षकों के अंतर जनपदीय तबादले के लिए आवेदन नौ जून से

-सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने जारी किया आदेश -14 जून को ऑनलाइन सत्यापन एवं डाटा किया जाएगा लॉक

प्रयागराज, 05 जून (हि.स.)। परिषदीय स्कूलों में कार्यरत शिक्षक, शिक्षिकाओं के अंतर जनपदीय स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन 9 से 12 जून तक ऑनलाइन होंगे। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने गुरुवार को इस सम्बंध में प्रदेश के सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी किए हैं।

कई साल बाद होने जा रहे ओपेन स्थानांतरण के लिए छह से सात जून तक आरटीई मानकों के आधार पर छात्र-शिक्षक अनुपात की गणना करते हुए शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की आवश्यकता वाले एवं आवश्यकता से अधिक शिक्षक वाले जिलों को चिन्हित करते हुए सूची ऑनलाइन प्रदर्शित की जाएगी।

सचिव बेसिक शिक्षा परिषद सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि शिक्षक- शिक्षिकाएं 9 से 13 जून तक ऑनलाइन आवेदन की छायाप्रति सम्बंधित बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा करेंगे। उन्होंने बताया कि बीएसए के स्तर से 14 जून को ऑनलाइन सत्यापन एवं डाटा लॉक किया जाएगा। एनआईसी लखनऊ द्वारा विकसित सॉफ्टवेयर के माध्यम से 16 जून को स्थानांतरण करते हुए सूची जारी की जाएगी। अंतर जनपदीय स्थानांतरण के लिए सेवा अवधि की बाध्यता नहीं है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

   

सम्बंधित खबर