
बीजापुर, 10 जुलाई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना श्रीरामलला दर्शन (अयोध्या धाम) योजना के तहत यात्रियों को श्रीरामलला अयोध्या धाम का दर्शन कराये जाने के लिए दुर्ग एवं बस्तर संभाग (संयुक्त) के तहत आने वाले जिलों के कुल 850 यात्रियों को दुर्ग रेलवे स्टेशन से अयोध्या के लिए स्पेशल ट्रेन रवाना किया जाना है। जिसमें बस्तर संभाग से 6 से 9 अगस्त तक एवं 3 से 6 सितंबर तक सुनिश्चित किया गया है। बीजापुर जिले के इच्छुक श्रद्धालुओं से जिला प्रशासन द्वारा अपील की गई है कि श्रीरामलला दर्शन योजना का लाभ लेने के लिए अपने संबंधित जनपद पंचायत कार्यालय एवं नगरीय निकाय क्षेत्र के निवासरत श्रद्धालु नगर पंचायत अथवा नगरपालिका में अपना आवेदन कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी जिला कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। उक्त जानकारी डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी श्रीरामलला दर्शन योजना दिलीप उईके द्वारा दी गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे