कुर्साकांटा सुन्दरनाथ धाम मंदिर का डीएम एसपी ने किया निरीक्षण

अररिया, 14 जुलाई(हि.स.)।

सावन मास में कुर्साकांटा सुन्दरनाथ धाम मंदिर में उमड़ने वाले श्रद्धालुओं के भीड़ और विधि व्यवस्था को लेकर सोमवार को डीएम अनिल कुमार और एसपी अंजनी कुमार ने अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान डीएम और एसपी ने विधि व्यवस्था और भीड़ को नियंत्रित करने को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

कुर्साकांटा सुन्दरनाथ धाम मंदिर में सावन माह में शिव भक्तों की अपार भीड़ उमड़ती है।न केवल जिला के बल्कि दूरदराज जिलों और नेपाल से बड़ी संख्या में शिव भक्त सुन्दरनाथ धाम मंदिर पहुंचते हैं और मंदिर के गर्भ गृह में स्थापित शिवलिंग पर जलाभिषेक के साथ पूजा अर्चना करते हैं।बड़ी संख्या में शिव भक्त कांवर लेकर भी मंदिर पहुंचते हैं और शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हैं।सावन भर मेला लगा रहता है।

मौके पर जहां डीएम अनिल कुमार ने मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ बातचीत कर स्थानीय स्तर पर भी शिव मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षा प्रदान करने और विधि व्यस्था में प्रशासन को सहयोग करने का निर्देश दिया।वहीं एसपी अंजनी कुमार ने कुर्साकांटा और कुआड़ी थाना पुलिस को सुरक्षा और विधि व्यवस्था के मद्देनजर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।वहीं नेपाल से आने वाले शिव भक्तों के साथ भारतीय परिक्षेत्र से आने वाले श्रद्धालुओं के सहायता के लिए पुलिस को तत्पर रहने की नसीहत दी।

मौके पर सदर एसडीएम समेत बीडीओ, सीओ ,पुलिस पदाधिकारी समेत बड़ी संख्या में मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्य और एसएसबी के अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

   

सम्बंधित खबर