चलने में असमर्थ महिला यात्री को कराये दर्शन

रुद्रप्रयाग, 1 जुलाई (हि.स.) बाबा केदार के दर्शनों को केदारनाथ पहुंची मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के बड़वानी निवासी अर्चना जयसवाल को मंदिर परिसर में तैनात फायरमैन चंद्रमोहन ने पीठ पर लादकर मंदिर में प्रवेश कराया और दर्शन कराने के बाद परिजनों तक पहुंचाया।

महिला, लकवाग्रस्त होने के चलते दोनों पैर से चलने में असमर्थ दी। सोमवार को महिला पैदल मार्ग से डंडी के सहारे केदारनाथ पहुंची थी। महिला के परिजनों और अन्य श्रद्धालुओं ने फायरमैन और उत्तराखंड पुलिस का आभार व्यक्त किया।

हिन्दुस्थान समाचार / दीप्ति

   

सम्बंधित खबर