मिथिला कला उत्सव 2025 की तैयारियां तेज, बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तय

body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Consolas;font-size:11pt;}.cf2{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}

पटना, 4 दिसंबर (हि.स.)। संस्कार भारती, उत्तर बिहार प्रांत की ओर से आयोजित किए जाने वाले 'मिथिला कला उत्सव 2025' की तैयारियां तेज़ हो गई हैं। उत्सव के सफल आयोजन को लेकर मधुबनी के रिजनल सेकेंडरी स्कूल में 14 दिसंबर को आयोजित होने वाले इस सांस्कृतिक महोत्सव की रूपरेखा पर बुधवार को एक महत्वपूर्ण बैठक हुई।

बैठक उत्सव के संयोजक धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय के आवास पर सम्पन्न हुई, जिसमें आयोजन समिति के पदाधिकारियों और स्थानीय कार्यकर्ताओं ने सहभागिता की। बैठक की शुरुआत परिचय-सत्र के साथ हुई और उत्सव के संचालन में सामूहिक सहयोग पर जोर दिया गया।

धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय ने कहा कि यह आयोजन मिथिला की कला, संस्कृति, परंपरा और शिल्प का भव्य राष्ट्रीय स्तर का प्रदर्शन होगा। उन्होंने बताया कि उत्सव के माध्यम से क्षेत्रीय कलाकारों को मंच प्रदान करते हुए मिथिला कला की पहचान को देशभर में विस्तार देने का लक्ष्य रखा गया है।

बैठक में परिसर और मंच सजावट पर विस्तृत चर्चा की गई। निर्णय लिया गया कि विद्यालय परिसर को पारंपरिक मधुबनी पेंटिंग, मैथिल तोरण, सांस्कृतिक प्रतीक व कला-आकृतियों से अलंकृत किया जाएगा, ताकि आगंतुकों को मिथिला संस्कृति का वास्तविक अनुभव मिल सके।

इसके साथ ही कला प्रदर्शनी और हस्तशिल्प के लिए विशेष स्टॉल लगाए जाएंगे, जहां स्थानीय कलाकार अपनी कृतियों का प्रदर्शन और बिक्री कर सकेंगे। सजावट कार्य में स्थानीय कलाकारों के साथ छात्रों की भी सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।

उत्सव के दौरान कई आकर्षक कार्यक्रम रखे जाने का निर्णय हुआ, जिसमें मिथिला पेंटिंग कार्यशाला, मिथिला साहित्य संवाद एवं विचार-विमर्श, हस्तशिल्प प्रदर्शनी, कला प्रतियोगिता, विशेष सांस्कृतिक संध्या जैसे कार्यक्रम शामिल हैं। उत्सव में मिथिला क्षेत्र के वरिष्ठ कलाकारों के साथ युवाओं की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी।

बैठक में उत्सव सह-संयोजक सिंगापुर से अंजनी झा, साहित्यकार प्रो. शुभ कुमार वर्नवाल, राष्ट्रपति सम्मान प्राप्त शिक्षिका चंदन दत्त, माला झा (यूएसए), जिलाध्यक्ष रवि कुमार, मंचीय कला संयोजक राहुल गौरव, पुरातत्वविद् मुरारी झा, डॉ. राजकुमार भारती, प्रो. अमित भारती, कलाकार सोनू निशांत, विनोद जी, युवा कलाकार गोविंद जी, अमरजीत जी सहित कई गणमान्य अतिथि एवं स्वयंसेवक उपस्थित हुए।

------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुरभित दत्त

   

सम्बंधित खबर