ड्रग्स केस में गिरफ्तारी के बाद पुलिस कांस्टेबल पर हमला, 12 गिरफ्तार
- Admin Admin
- Apr 22, 2025

धुबड़ी (असम), 22 अप्रैल (हि.स.)। असम के धुबड़ी जिले में मंगलवार को एक पुलिस कांस्टेबल पर उस समय जानलेवा हमला हुआ, जब उसने ड्रग्स मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया। यह हमला कथित रूप से आरोपित के परिजनों द्वारा किया गया।
सूत्रों के अनुसार, साउथ सालमारा और धुबड़ी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में सुबह कुदुस अली नामक व्यक्ति को एनडीपीएस एक्ट की धारा 21(बी) और 22(सी) के तहत केस नंबर 45/25 में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी साउथ सालमारा-मानकाचर थाना क्षेत्र के अंतर्गत की गई थी।
गिरफ्तारी के बाद जब कुदुस अली को साउथ सालमारा ले जाया जा रहा था, उसी समय धुबड़ी पुलिस की राइडर पार्टी में तैनात कांस्टेबल अब्बास अली मंडल पर हमला कर दिया गया। हमलावरों की पहचान आरोपित के परिजनों के रूप में हुई है। इस हमले में कांस्टेबल घायल हुआ, हालांकि उसकी चोटों की विस्तृत जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
घटना के तुरंत बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए 12 लोगों को हिरासत में लिया। इनमें ऐरॉनजोंगला क्षेत्र की जबीदा खातून, ऐमोना खातून, जमेला खातून, रोमीसा खातून, जमीला बेवा, जमीरन बेवा, फरीदा खातून और नयन अली शामिल हैं।
इसके अलावा मुताखोवा निवासी सोहिदुर रहमान और न्यू घाट इलाके के अब्दुल अज़ीज़, मुन्ना मोल्लाह और रशीदा खातून को भी गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच जारी है और इस हमले के पीछे की गहराई से पड़ताल की जा रही है। संभावना है कि आने वाले दिनों में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं। यह घटना दिखाती है कि नशे के खिलाफ कार्रवाई कर रहे पुलिसकर्मियों को किस तरह की चुनौतियों और खतरों का सामना करना पड़ रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश