एसआइआर के बहाने लाखों मतदाताओं को उनके अधिकार से वंचित करने की कोशिश : के राजू

रांची, 18 नवंबर (हि.स.)। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी की ओर से आयोजित आठ दिवसीय संगठन सृजन प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन लालगुटवा स्थित बैंक्वेट हॉल में मंगलवार को हुआ।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतिम दिन रांची ग्रामीण, रांची महानगर, लोहरदगा के जिला और प्रखंड स्तर के पदाधिकारीयों को प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी के राजू ने कहा कि प्रशिक्षण शिविर की सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि कांग्रेस के विचार, और सिद्धांतों को हम पंचायत स्तर की जनता तक पहुंचा सकें। उन्होंने कहा कि जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए सतत संघर्षील रहना होगा। के राजू ने कहा कि झारखंड में होने वाले एसआइआर की जानकारी समय पूर्व लोगों तक पहुंचे, ताकि मतदाता सूची में किसी आम मतदाता का नाम नहीं छूटे। झारखंड में सुदूर क्षेत्रों में लोग निवास करते हैं उन क्षेत्रों में आदिवासी दलित समुदाय की बहुलता है, उन्हें जागरूक रखना होगा। उन्होंने कहा कि इस एसआइआर के बहाने लाखों मतदाताओं को उनके अधिकार से वंचित करने की कोशिश की जा सकती है। ऐसे में जरूरी है कि जल्द से जल्द हम बिएलए की नियुक्ति करें ताकि एसआइआर के समय हमारी पहुंच आम मतदाताओं तक हो सके।

वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य संगठन को मजबूत बनाने, जमीनी सक्रियता बढ़ाने संगठन में अनुशासन को प्रभावी बनाने पर है। संगठन जितना सशक्त होगा हम राजनीतिक और सामाजिक चुनौतियों का उतनी दृढ़ता से मुकाबला कर सकेंगे।

कार्यक्रम में सह प्रभारी डॉ सिरिवेल्ला प्रसाद, कांग्रेस विधायक दल नेता प्रदीप यादव, उप नेता राजेश कच्छप, स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी, शिल्पी नेहा तिर्की, बंधु तिर्की, शहजादा अनवर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, सुबोध कांत सहाय, सुरेश बैठा, बन्ना गुप्ता, रविंद्र सिंह, ज्योति सिंह मथारू, अमूल्य नीरज सहित अन्य् उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak

   

सम्बंधित खबर