प्रशिक्षण के माध्यम से  किसान परिवार आत्मनिर्भर बन सकते है : बीएन साह

कार्यक्रम का उद्घाटन करते अतिथि

रामगढ़, 13 जनवरी (हि.स.)। राधा गोविंद विश्वविद्यालय में परिसर में सोमवार को एस आर शिक्षण समिति वाराणसी और कृषि विभाग के संयुक्त तत्वाधान में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा। कार्यक्रम का विषय 'एग्रीकल्चर मार्केटिंग' रखा गया है।

कार्यक्रम की शुरुआत विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बी एन साह और सम्मानित अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया। सभी सम्मानित अतिथियों को एनसीसी कैडेट्स और विश्वविद्यालय के छात्रों ने झारखंड के सांस्कृति पर आधारित नृत्य कर जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत कुलसचिव प्रो डॉ निर्मल कुमार मंडल के स्वागत भाषण से हुआ। कार्यक्रम का संचालन डॉ पूजा कुमारी जायसवाल ने किया।

मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बी एन साह ने सभी अतिथियों और ग्रामीण किसानों को स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे प्रशिक्षण के माध्यम से कृषि के क्षेत्र में किसान परिवार आत्मनिर्भर बन सकते हैं।

वही, अतिथियों ने एग्रीकल्चर मार्केटिंग विषय पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया। प्रथम दिन की मुख्य प्रशिक्षक डॉ प्रियंका कुमारी ने विभिन्न प्रकार के सरकारी योजनाओं से अवगत कराया। विशिष्ट अतिथि समाजसेवी विपिन कुमार पाठक, पन्नालाल मुर्मू एवं रामगढ़ महिला कॉलेज के व्याख्याता डॉ संजय सिंह सहित अन्य लाेग उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

   

सम्बंधित खबर