कानपुर : सीएमओ का डीएम पर अभद्र टिप्पणी करने का ऑडियो वायरल
- Admin Admin
- Jun 14, 2025

कानपुर, 14 जून (हि.स.)। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरिदत्त नेमी का जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह को अपशब्द बोलते हुए एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ऑडियो में सीएमओ नेमी डीएम पर अभद्र टिप्पणी करते हुए उन्हें संबोधित कर रहे हैं। इससे पहले सीएमओ पर डॉक्टरों के तबादले, कर्मचारियों से दुर्व्यवहार और शासनादेशों की अनदेखी करने के आरोप लग चुके हैं। कई सीनियर डॉक्टरों ने डीएम को सीएमओ के खिलाफ लिखित रूप से शिकायत भी की है, जिसके आधार पर डीएम ने शासन को रिपोर्ट भी सौंपी है।
सोशल मीडिया पर शनिवार को जो ऑडियो वायरल हुआ है, उसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरिदत्त नेमी किसी से बोलते हुए सुनाई दे रहे हैं कि प्रदेश के 75 जिलों में यही एक ऐसा आदमी है, जो ढोल बजा रहा है। मैंने आज तक ऐसा आदमी नहीं देखा जो किसी बात को बढ़ा-चढ़ा कर बोले। क्योंकि इससे पहले यह मीडिया में रहा है। मीडिया वालों की आदत होती है, जरा सी बात को बढ़ा-चढ़ा कर बोलना। 20 मिनट की मीटिंग में दो-दो घंटे लगा देता है। दुनिया भर की कहानी और किस्से सुनाता है, यही कारण है कि इस आदमी से कई महिलाएं भी चिढ़ने लगीं हैं।
अंत में इस ऑडियो में सीएमओ की ओर से अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। वीडियो के वायरल होने के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने भी अपना पक्ष रखा है। उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ षड्यंत्र किया जा रहा है। वायरल ऑडियो में मेरी आवाज नहीं है।
उधर, डीएम का कहना है कि जिले में सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति का बेहद चिंताजनक है। कई जगह पर डॉक्टरों की फर्जी उपस्थिति दर्ज की जाती है। रिकॉर्ड पर हेरा फेरी भी की गई हैं, जिसका मैंने कई मौकों पर पहुंचकर अवलोकन भी किया है। कई डॉक्टरों की शिकायत पर मेरे द्वारा शासन को सीएमओ के खिलाफ रिपोर्ट भी भेजी गई है।--------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप