विश्व पर्यावरण दिवस पर हल्द्वानी में जागरूकता रैली, वृक्षारोपण, पर्यावरण स्वच्छता की दिलाई शपथ
- Admin Admin
- Jun 05, 2025

हल्द्वानी, 5 जून (हि.स.)। विश्व पर्यावरण दिवस 2025 के अवसर पर हल्द्वानी शहर में जिला गंगा समिति, नैनीताल की ओर से जागरूकता रैली, पौधरोपण , स्वच्छता अभियान, गंगा स्वच्छता व पर्यावरण शपथ समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखना, गंगा नदी की स्वच्छता सुनिश्चित करना व जनमानस को इसके लिए प्रेरित करना रहा।
कार्यक्रम की शुरुआत मेयर गजराज सिंह बिष्ट, हल्द्वानी-काठगोदाम नगर निगम, एवं नगर आयुक्त ऋचा सिंह द्वारा की गई। उन्होंने रैली में भाग लेते हुए पर्यावरण संरक्षण के प्रति युवाओं और नागरिकों को जागरूक किया।
रैली में हल्द्वानी के विभिन्न विद्यालयों के छात्र मौजूद रहे, जिन्होंने पर्यावरण एवं स्वच्छता के प्रति जागरूकता के संदेश दिए। रैली के बाद कई स्थानों पर पौधरोपण किया गया और स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें प्लास्टिक कचरा हटाने, साफ-सफाई एवं अपशिष्ट प्रबंधन पर बल दिया गया।
वहीं कार्यक्रम के अंतर्गत एक शपथ ग्रहण समारोह भी आयोजित किया गया, जिसमें उपस्थित छात्रों, अधिकारियों, स्वयंसेवकों और आम नागरिकों ने गंगा स्वच्छता शपथ एवं पर्यावरण शपथ ली। इस शपथ के माध्यम से सभी ने यह संकल्प लिया कि वे जल स्रोतों को प्रदूषित नहीं करेंगे, पेड़-पौधों की सुरक्षा करेंगे, और पर्यावरण को किसी भी प्रकार की हानिकारक गतिविधियों से बचाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / DEEPESH TIWARI