पूर्णिया में भाजपा का बूथ सशक्तिकरण अभियान, मोदी सरकार की 11 वर्षों की उपलब्धियों पर चर्चा
- Admin Admin
- Jun 12, 2025

पूर्णिया, 12 जून (हि.स.)।
भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूर्णिया विधानसभा अंतर्गत ग्रामीण एवं शहरी मंडलों में बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष ने की, जिसमें बड़ी संख्या में बूथ प्रभारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस दौरान संगठनात्मक कार्यों और आगामी चुनाव की रणनीति पर चर्चा हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए विधायक विजय खेमका ने कहा, “पार्टी का आत्मिक मूल मंत्र ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ है। यदि बूथ जीता तो चुनाव भी जीता।” उन्होंने कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 साल बेमिसाल उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। उन्होंने अनुच्छेद 370 की समाप्ति, तीन तलाक से मुक्ति, श्रीराम मंदिर निर्माण, पीएम-किसान योजना, स्टार्टअप इंडिया, मेक इन इंडिया, भारतमाला, सागरमाला जैसी योजनाओं को ऐतिहासिक बताया।
विधायक ने यह भी कहा कि G-20 और खेलो इंडिया जैसे अंतरराष्ट्रीय आयोजनों से भारत की प्रतिष्ठा वैश्विक मंच पर बढ़ी है। पूर्णिया जिले में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का व्यापक लाभ लोगों को मिला है, और सर्वांगीण विकास हुआ है।
उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे अपने-अपने बूथ पर सभा, चौपाल और जनसंपर्क अभियान के माध्यम से प्रधानमंत्री की उपलब्धियों को साझा करें और आने वाले चुनाव में एनडीए को पूर्ण बहुमत दिलाएं।
बैठक में मनोज गोश्वामी, गोपाल सिन्हा, पवन साहनी, पानो देवी, मनोज सिंह, अवधेश साह, अरुण राय, सुजीत सिंह, प्रफुल रंजन वर्मा, राजेश रंजन, अनुपमा झा, पंकजा कुमारी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह