बलबीर ने प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम गुप्ता को गुरु रविदास जी का चित्र भेंट किया
- Neha Gupta
- Jul 06, 2025

जम्मू, 6 जुलाई । संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की अमर शिक्षाओं के प्रचार-प्रसार के प्रति सम्मान और समर्पण के भाव स्वरूप गुरु रविदास विश्व महापीठ के राष्ट्रीय महासचिव ब्रिटिश रविदासिया हेरिटेज फाउंडेशन (भारतीय शाखा) के महासचिव और बेगमपुरा विश्व महासभा के सदस्य बलबीर राम रतन ने जम्मू के अग्रणी व्यवसायी और प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम गुप्ता को गुरु रविदास जी का चित्र भेंट किया।
यह चित्र गुरु रविदास जी के गहन आदर्शों का प्रतीक है और समानता, सम्मान और मानवता के प्रति समर्पण के मूल्यों की याद दिलाने के लिए सम्मानस्वरूप भेंट किया गया।
इस अवसर पर बलबीर राम रतन ने गुरु रविदास की विचारधारा की प्रासंगिकता को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि गुरु जी का संदेश — समानता, श्रम का सम्मान और सार्वभौमिक भाईचारा — आज भी पूरी दुनिया में करोड़ों लोगों को प्रेरित कर रहा है। उन्होंने कहा ऐसे प्रतीकात्मक प्रयासों के माध्यम से हम एक न्यायपूर्ण और समतामूलक समाज के उनके अमर संदेश को बढ़ावा देना चाहते हैं जहाँ कोई भी भेदभाव या उपेक्षा का शिकार न हो। बलबीर ने समुदाय के सदस्यों से भी अपील की कि वे एकजुट रहें और गुरु रविदास जी के आदर्शों के अनुरूप सामाजिक सुधारों के लिए निरंतर कार्य करते रहें।
चित्र प्राप्त करते हुए प्रेम गुप्ता ने अपनी हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त की और बलबीर राम रतन व उनकी संस्थाओं द्वारा गुरु रविदास जी की शिक्षाओं के संरक्षण और प्रचार के लिए किए जा रहे अथक प्रयासों की सराहना की। उन्होंने गुरु जी के बेगमपुरा— दुःखों से रहित भूमि — के दृष्टिकोण की प्रासंगिकता को रेखांकित किया जहाँ सभी शांति, समानता और परस्पर सम्मान के साथ रहते हैं। उन्होंने समाज के वंचित वर्गों के उत्थान और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने वाली पहलों को अपना पूर्ण समर्थन देने का संकल्प भी व्यक्त किया।
बलबीर राम रतन और प्रेम गुप्ता दोनों ने सहमति जताई कि इस प्रकार की पहलें एक समावेशी और करुणामय समाज के निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं जो गुरु रविदास जी के विचारों को सदृढ़ करती हैं।



