हज यात्रियों की सुरक्षा को लेकर प्रदेश सरकार सतर्क : दानिश अंसारी

बलिया, 16 जून (हि.स.)।

यूपी हज कमेटी के चेयरमैन व यूपी सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने कहा कि

उत्तर प्रदेश हज कमेटी, केंद्रीय सरकार के माइनॉरिटी वेलफेयर डिपार्टमेंट व केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्रालय लगातार सऊदी अरेबिया एयरलाइन और सऊदी अरेबिया गवर्नमेंट से संपर्क में है। वे हज यात्रियों को लेकर आए विमान में गड़बड़ी को लेकर सोमवार को पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे।

हज यात्रियों को लेकर लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर पहुंची सऊदी एयरलाइन्स के फ्लाइट में चिंगारी पर यूपी के हज कमेटी के अध्यक्ष व राज्य मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने कहा हज कमेटी और केंद्र सरकार के माइनॉरिटी वेलफेयर डिपार्टमेंट व भारत सरकार का केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्रालय लगातार सऊदी अरेबिया एयरलाइन्स और सऊदी अरेबिया गवर्नमेंट से हज यात्रियों को सुरक्षित लाने के लिए संपर्क में है।

दानिश आज़ाद अंसारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश से 14000 हज यात्री गए थे पिछले 40-50 दिनों पहले से ही हज यात्रा शुरु हुई और बीते 50 दिनों में हर दिन इसको लेकर मॉनिटर कर रहे हैं। हज यात्रियों की वापसी का सिलसिला 29 जून तक चलेगा। सऊदी अरेबिया से लखनऊ एयरपोर्ट पर हज यात्रियों को लेकर लौटे विमान में चिंगारी के सवाल पर कहा फ्लाइट के लैंडिंग के बाद थोड़ी टेक्निकल प्रॉब्लम आई थी, जिसे एयरपोर्ट अथॉरिटी ने उसे दूर भी कर लिया है। किसी भी हज यात्री और किसी भी पैसेंजर को दिक्कत नहीं हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार / नीतू तिवारी

   

सम्बंधित खबर