बेलदा में राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस और ट्रॉली की टक्कर में एक घायल
- Admin Admin
- Nov 21, 2025
पश्चिम मेदिनीपुर, 21 नवंबर (हि.स.)। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के खड़गपुर–बालेश्वर 16 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित बेलदा थाना अंतर्गत श्यामपुरा इलाके में शुक्रवार सुबह एक सड़क हादसा हुआ। एक प्राइवेट बस और इंजिन ट्रॉली की टक्कर में एक व्यक्ति घायल हो गया।
जानकारी के मुताबिक, मेदिनीपुर की ओर से यात्रियों को लेकर मानबाज़ार–दीघा रूट की एक प्राइवेट सुपरफास्ट बस बेलदा की ओर आ रही थी। तभी अचानक बस अनियंत्रित होकर आगे जा रही एक इंजिन ट्रॉली के पीछे जोरदार टक्कर मार देती है। हादसे के वक्त बस में मौजूद यात्री बाल-बाल बच गए, जबकि इंजिन ट्रॉली का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
बस यात्रियों ने बताया, “बस अचानक नियंत्रण खो बैठी और सामने चल रही इंजिन ट्रॉली में जा धंसी। हम सब बहुत डर गए, लेकिन सौभाग्य से बड़ी दुर्घटना टल गई।”
सूचना मिलते ही बेलदा थाना पुलिस और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की टीम मौके पर पहुंची। घायल ट्रॉली चालक को स्थानीय लोगों की मदद से बेलदा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर सड़क से हटाया।
हादसे के कारण कुछ समय के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित रहा। बाद में पुलिस और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के प्रयास से ट्रैफिक सामान्य कर दिया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता



