भूपिंदर सिंह (बाबा) बने ट्रक ऑपरेटर यूनियन कठुआ के नए अध्यक्ष
- Neha Gupta
- Jun 18, 2025


कठुआ 18 जून । पिछले कई सालों से लंबित चल रहे ट्रक ऑपरेटर्स यूनियन कठुआ के चुनाव पर इस बार अध्यक्ष पद के तौर पर भूपेंद्र सिंह बाबा ने अपना कब्जा जमाया है।
जिला प्रशासन की देखरेख में हुए ट्रक ऑपरेटर यूनियन परिसर में चुनावी प्रक्रिया संपन्न हुई। इसमें दो उम्मीदवार भूपेंद्र सिंह के अलावा सुशील शर्मा दोनों ही अध्यक्ष पद के लिए आमने सामने थे। बुधवार को हुई चुनावी प्रक्रिया में मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग करते हुए इस प्रक्रिया में हिस्सा लिया। बुधवार को सुबह 9 बजे से वोटिंग प्रक्रिया शुरू हुई जोकि दोपहर लगभग 3 बजे तक संपन्न हुई। जिसके बाद मतगणना शुरू हुई। जिसमें कुल मतदाता 578 थे, जिनमें भूपेंद्र सिंह को 334 और सुशील को 233 वोट पड़े। यही नहीं 11 वोटों में कुछ त्रुटियों के कारण इन वोटों को रद्द किया गया। आधिकारिक तौर पर भूपेंद्र सिंह को विजय घोषित किया गया। जिसके बाद उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। यही नहीं उनके समर्थन में ढोल नगाड़ो और फूल मालाओं के साथ भूपेंद्र सिंह का स्वागत किया।
भूपेंद्र सिंह ने सीधे तौर पर कहा कि इससे पहले यहां गुंडाराज चल रहा था जिसे खत्म करने के लिए यूनियन के तमाम सूझबूझ वाले मतदाताओं ने अपना मतदान कर इसका जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि ट्रक ऑपरेटरों की बेहतरी के लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे और उनके उत्थान को लेकर भी हर संभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने शांतिपूर्वक तरीके से चुनावी प्रक्रिया संपन्न करवाने पर सिविल प्रशासन और पुलिस प्रशासन के सहयोग को लेकर भी आभार व्यक्त किया।
---------------